देवरिया, अप्रैल 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर में रेल कार्य हो रहा है। जिसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही कई ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अधिकांश समय प्लेटफार्म पर सन्नाटा छाया रह रहा है। लगन में ट्रेनों के निरस्त होने से सर्वाधिक परेशान यात्री दिख रहे हैं और गन्तव्य तक पहुंचने के लिए रोडवेज की बस व प्राइवेट वाहनों का सहारा ले रहे हैं। गोरखपुर में तीसरी लाइन निर्माण के साथ ही अन्य कार्य हो रहे हैं। इसके चलते रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और कई ट्रेनों को रुट बदल कर चलाया जा रहा है। रविवार को गोरखपुर आने वाली मौर्या एक्सप्रेस निरस्त रही, जबकि कानपुर से आने वाली चौराचौरी एक्सप्रेस देवरिया तक चली। इसी तरह आम्रपाली एक्सप्रेस को डायवर्ट कर चलाया ग...