नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- यूरोप के विकसित देशों में अगर हफ्तेभर के लिए बत्ती गुल हो जाए तो कल्पना की जा सकती है कि वहां के लोगों का क्या हाल होगा। पुर्तगाल और स्पेन के बड़े इलाके में बत्ती गुल होने से जन जीवन पर बड़ा असर पड़ा है। मेट्रो और ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं। अस्पताल बंद हो गए और चारों ओर अंधेरा पसर गया। पुर्तगाल की एयरलाइन लोगों से अपील करने लगी कि वे एयरपोर्ट पर ना जाएं क्योंकि सेवाओं का संचालन ठप हो गया है। स्पेन की बिजली कंपनी भी इस ब्लैकआउट से परेशान हो गई। पुर्तगाल और स्पेन दोनों ने ही कहा है कि यह कोई साइबर अटैक नहीं है। जानकारी के मुताबिक अब धीरे-धीरे बिजली को रीस्टोर किया जा रहा है। रेड इलेक्ट्रिका का कहना है कि समस्या को धीरे-धीरे सुधारा जा रहा है। वहीं फ्रांस की कंपनी आरटीई का कहना है कि पुरी तरह से समस्या दूर होने में एक सप्...