समस्तीपुर, नवम्बर 13 -- समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब चुनावी ड्यूटी में शामिल प्रशिक्षु सिपाहियों को उनके मूल प्रशिक्षण केंद्रों पर वापस भेजा जा रहा है। निर्वाचन कार्य में अपनी भूमिका निभाने के बाद सभी ट्रेनी सिपाहियों ने अपने-अपने प्रशिक्षण स्थल पर योगदान देना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी प्रशिक्षु सिपाहियों को 16 नवंबर तक अपने ट्रेनिंग पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद 17 नवंबर से नियमित प्रशिक्षण सत्र दोबारा शुरू होगा। गौरतलब है कि चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने तक राज्य में आदर्श आचार संहिता 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगी। चुनाव के दौरान बल वितरण में समानता और समरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रेनी सिपाहियों को उनके ज्वाइनिंग वाले ज...