बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- पुलिस लाइन में ट्रेनी पुलिसकर्मियों को फारेंसिक विषयों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन में 1200 से अधिक अभ्यार्थी सिपाही की ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिन्हें शनिवार को फारेंसिक विषयों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह विवेचना को अधिक वैज्ञानिक, पारदर्शी एवं साक्ष्य आधारित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रेनी सिपाहियों को अपराध स्थल पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्यों के महत्व से अवगत कराना तथा उनके सुरक्षित संकलन, संरक्षण एवं न्यायालय में प्रस्तुतिकरण की सही प्रक्रिया की जानकारी देना रहा। इस दौरान ट्रेनी आरक्षियों को फारेंसिक साक्ष्यों की पहचान, संग्रहण, पैकेजिंग, सीलिंग तथा चेन आफ हिरासत की प्रक्रिया को विस्तारपूर...