चक्रधरपुर, नवम्बर 11 -- सोनुवा। भारत सरकार के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से छह ट्रेनी आईएएस अधिकारियों का दल सोमवार को जिले के सबसे पिछड़ा प्रखंड गुदड़ी के लोढाई का भ्रमण किया। क्षेत्रीय अध्ययन और अनुसंधान कार्यक्रम के तहत छह ट्रेनी आईएएस अधिकारी गुदड़ी प्रखंड के लोढाई गांव के दो दिनों के भ्रमण पर यहां पहुंचे हैं। पहले दिन सोमवार को ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। ग्रामीणों को मिल रही सरकार की योजनाओं के अलावा जीएसएलपीएस के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। मंगलवार को भी ट्रेनी आईएएस अधिकारियों का दल लोढाई गांव का भ्रमण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...