कानपुर, जून 20 -- उत्तर प्रदेश पुलिस के नवचयनित आरक्षियों के प्रारंभिक प्रशिक्षण से पहले ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की पोल खुल गई। इसकी जानकारी तब हुई जब सोशल मीडिया पर प्रशिक्षण के लिए पहुंची महिला आरक्षियों की नाले किनारे बैठकर खाना खाते हुए नजर आईं। इनका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसके बाद आनन-फानन में व्यवस्थाओं को बेहतर किया गया। साथ ही प्रारंभिक प्रशिक्षण केंद्र की वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा की। वहीं कानपुर पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षुओं को अलॉटमेंट से पहले फूट पैकेट दिया गया था। जिसे वह अपनी सुविधानुसार बैठकर भोजन कर रही थी। वह फोटो ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्ण होने के बाद कानपुर में दो हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। जिनमें से 1746 कांस्टेबल...