शामली, जुलाई 2 -- क्वीन सिक्सटीन एप्परेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फैशन डिजाइनिंग की एक माह की ट्रेनिंग ले रही छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण किए गए। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया। कंपनी के डायरेक्टर वैभव गोयल ने बताया पहले फैशन डिजाइनिंग ट्रेनिंग लेने के लिए विद्यार्थियों को दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव तक फैक्टरी में जाना पड़ता था लेकिन अब शामली में गारमेंट्स टेक्सटाइल फैक्ट्री मौजूद है। जिस कारण बच्चे बाहर न जाकर यही इंटर्नशिप कर सकते है। एक महीने की इंटर्नशिप करने के पश्चात बच्चों को पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल व चेयरमैन अरविंद संगल द्वारा सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...