बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधान सभा 2025 की तैयारी को लेकर सभी सेक्टर अधिकारी एवं मतदान कर्मी का प्रशिक्षण बीपी प्लस टू हाई स्कूल एवं एमआरजेडी कॉलेज में दिया जा रहा है। इसके साथ ही ईवीएम पर मॉकड्रिल किया जा रहा है। ताकि मतदान के दिन किन्हीं को कोई परेशानी न हो। दोनों विद्यालयों में गुरुवार को 2400 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीएम ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले सेक्टर अधिकारी एवं मतदान कर्मी पर कार्रवाई करने की भी बात कहीं है। साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर लेट से आने वाले पर भी कार्रवाई करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी। इसके साथ ही बेगूसराय जिले में सभी विभागों द्वारा स्वीप के माध्यम से प्रत्येक दिन जागरूकता अभिय...