लोहरदगा, नवम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा और ग्राम नियोजन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 12 नवंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभा कक्ष में अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों-पीएलवी को कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत "भूमि साक्षरता" विषय पर मॉड्यूल टू पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा राजकमल मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, ग्राम नियोजन केंद्र के इश्तेयाक अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा ने कहा कि प्रशिक्षण को अच्छे से पूरा कर आम लोगों के हित में कार्य करें पीएलवी एवं लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कई बार कुछ लोग जिनका जमीन से कोई ...