शामली, अप्रैल 22 -- सब लेफ्टिनेंट कार्तिकेय आर्य ने इंडियन नेवल अकादमी से अपनी ट्रेनिंग पूरी करके सब लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया। सब लेफ्टिनेंट कार्तिकेय आर्य ने कक्षा 10 तक की शिक्षा सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। उच्च शिक्षा विद्या निकेतन बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी से पूरी की। जिनका सिल्वर बैल्स स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। सब लेफ्टिनेंट कार्तिकेय आर्य ने बताया कि भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझीमाला, केरल से अपनी ट्रेनिंग 12 अप्रैल को पूरी की और सब लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया। सब लेफ्टिनेंट कार्तिकेय आर्य की माता बबीता शर्मा भी स्कूल में अध्यापिका रही है। बताया कि स्कूल समय में अध्यापकों द्वारा दी गई शिक्षा मेरी उपलब्धि में पथप्रदर्शक रही है। जिस समय ट्रेनिंग की उस समय भी अध्यापकों द्वारा दी गई शिक्षा मेरा मार्गदर्शन कर ...