मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता एक ही शिक्षक की ड्यूटी आवासीय ट्रेनिंग में भी लग गई तो साथ में इंटर परीक्षा के वीक्षण का भी पत्र आ गया। जिले के दर्जनों शिक्षक इसे लेकर हलकान रहे। शिक्षा भवन में देर शाम ऐसे शिक्षक अपने दोनों पत्र लेकर पहुंचते रहे। डीईओ ने कहा कि जिन शिक्षकों को दोनों पत्र आया है, वे ट्रेनिंग में नहीं जाकर इंटर परीक्षा में वीक्षण कार्य करेंगे। इनकी ट्रेनिंग बाद में होगी। उधर, इंटर वीक्षण कार्य में लगाए गए वीक्षकों में से 100 से अधिक एक बार में बीमार पड़ गए हैं। कई वीक्षक के पति या पत्नी आवेदन लेकर कार्यालय में पहुंचते रहे। डीईओ ने कहा कि ऐसे शिक्षकों के भेजे गए पुर्जे को देखा जा रहा है। बहाना करने वालों पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...