वाराणसी, अक्टूबर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में भर्ती ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) का निरीक्षण किया। रिक्रूट आरक्षियों से कहा कि पुलिस प्रशिक्षण केवल ज्ञान या शारीरिक दक्षता तक सीमित नहीं, बल्कि यह जनसेवा, अनुशासन और संवेदनशीलता की भावना को गढ़ने की प्रक्रिया है। कहा कि आधुनिक तकनीक और व्यावहारिक प्रशिक्षण से एक सक्षम, प्रभावी एवं जनोन्मुखी पुलिस बल तैयार किया जा सकता है। रिक्रूट महिला आरक्षियों से सवाल-जवाब कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं कानून संबंधी ज्ञान को परखा। बीएनएस और बीएनएसएस की धाराओं की जानकारी ली। स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण प्रणाली को आधुनिक तकनीक से सशक्त बनाने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान डीसीपी (लाइन) प्रमोद कुमार, एडीसीपी (लाइन) वैभ...