पलामू, फरवरी 24 -- सतबरवा,प्रतिनिधि। सतबरवा स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य रंधीर कुजूर ने सोमवार को सीओ से मुलाकात कर कालेज की भूमि पर से अतिक्रमण हटवाये जाने का आग्रह किया है। सीओ कक्ष में आयोजित बैठक में प्राचार्य ने बताया कि करीब 24 एकड़ जमीन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज का अस्तित्व वर्ष 1949 से है। 75 साल के अंतराल में कालेज की ही भूमि पर जलमीनार, थाना भवन, ब्लॉक परिसर,अंचल कार्यालय भवन,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,बीआरसी भवन आदि का निर्माण करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त कालेज की ही भूमि पर साप्ताहिक हाट भी लगाया जा रहा है। जिससे कालेज प्रबंधन को प्रशिक्षण संबंधी कार्यों को निपटाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि विभागीय हस्तांतरण प्रक्रियाधीन है...