बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। अनेकों बार ट्रेनिंग होने के बावजूद जिले के सिंचाई विभाग में जल उपभोक्ता समिति का गठन नहीं हो पाया है। जल उपभोक्ता समिति का गठन न होने से सिंचाई विभाग के कई कार्य प्रभावित हो रहे है। जल उपभोक्ता समिति को सिंचाई विभाग के अधिकारियों और किसानों के बीच कड़ी का काम करने था। सिंचाई प्रबंधन में जल उपयोगकर्ता के माध्यम से किसानों को शामिल करने के लिए वर्ष 2010 में जल उपभोक्ता समिति का गठन किया जाना था। जल उपभोक्ता समिति में सिंचाई विभाग के अधिकारियों व किसानों को रखा जाना था। समिति के लिए जेई को अध्यक्ष और सींचपाल को सचिव बनाया जाना था। समिति में अन्य पदों पर किसान को चुना जाना था। इस समिति का उद्देश्य किसानों और सिंचाई विभाग के बीच समन्वय स्थापित करना और जल संसाधनों के प्रबंधन में सुधार करना था। इसके लिए सिंचाई विभाग के ...