लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- ड्राइविंग माय ड्रीम कार्यक्रम के तहत एआरटीओ कार्यालय सभागार में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्यकन्या महाविद्यालय की करीब 200 छात्राओं ने इसमें भाग लिया। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी छात्राओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण सुमिलेटर मशीन के द्वारा दिया गया। इसमें से 101 छात्राओं को लर्निंग लाइसेंस के लिए पंजीकरण किया गया वहीं 15 छात्राओं को लाइसेंस जारी किए गए। एआरटीओ प्रशासन शंतिभूषण पाण्डेय, प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र व संभागीय निरीक्षक प्राविधिक संजय कुमार ने छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में बताया। इसके अलावा यह भी बताया कि भविष्य में वह वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। छात्राओं को सुमिलेटर मशीन के द्वारा मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर विमले...