रामपुर, मई 6 -- पुलिस लाइन में चल रही महिला हेड कांस्टेबल की ट्रेनिंग के दौरान एक गाजियाबाद की महिला सिपाही ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जिसके बाद मामले की जानकारी रामपुर पुलिस को मिली। रामपुर पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को अनुशासनिक की कार्यवाही के लिए सूचित किया है। रामपुर पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल की ट्रेनिंग चल रही है। इसमें शामिल होने के लिए गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत अन्य जिलों की करीब तीन सौ महिला सिपाही आई है। जिनकी कई दिनों से ट्रेनिंग चल रही है। ट्रेनिंग के दौरान गाजियाबाद से आई एक महिला सिपाही रेनु सिंह ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जिसके बाद रील देख एक अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री और डीजीपी को टैक करते हुए लिखा कि यूपी पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है, यूपी...