लोहरदगा, फरवरी 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। जैसे-जैसे महाकुंभ स्नान समापन का समय निकट आता जा रहा है, लोहरदगा जिले से प्रयागराज के गंगा यमुना और सरस्वती नदी त्रिवेणी स्थल में पवित्र स्नान को जाने वाले सनातन धर्मावलंबियों में उत्साह और उमंग देखने लायक है। लोहरदगा से प्रतिदिन सनातन विश्वासी ट्रेन,बस और निजी वाहनों से जत्था बना कर प्रयागराज रवाना हो रहे हैं। सनातनी 144 सालों के बाद आए इस महाकुंभ का पुण्यफल देने वाले स्नान से चूकना नहीं चाहते। स्थिति यह है कि जहां ट्रेन से प्रतिदिन लगभग 300 श्रद्धालु प्रयागराज रवाना हो रहे हैं। बसों और दर्जनों निजी वाहनों के माध्यम से भी सैकड़ों श्रद्धालु प्रयागराज रवाना हो रहे हैं। 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक जिले में अधिकांश भाड़े पर चलने वाले वाहन बुक हैं। यही नहीं लोग अपने निजी वाहनों से भी महाकुंभ स्नान को जा रह...