नोएडा, सितम्बर 21 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। इस सप्ताह 25 सितंबर को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू होने जा रहा है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई विदेशी वीवीआईपी भी शिरकत करेंगे। इसके देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को चमकाने का काम शुरू कर दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी व कालिंदी कुंज से लेकर एक्सप्रेसवे के करीब 20 किलोमीटर दायर में मरम्मत व सजावट से संबंधित काम शुरू करा दिए गए हैं। इन्हीं तीनों मुख्य रास्तों से वीवीआईपी दिल्ली से नोएडा होते हुए ग्रेनो के एक्सपो मार्ट में शुरू होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में आता है। ऐसे में एक्सपो मार्ट के आसपास संबंधित काम ग्रेटर नोएडा प्राधिकर...