मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। अगले माह ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टाल लगाकर कारोबार करने के इच्छुक निर्यातकों के लिए कुछ स्टाल शेष रह गए हैं। निर्यातकों को शो में भाग लेने का मौका हासिल करने के लिए जल्द से जल्द स्टाल बुक कराने को कहा गया है, जबकि, उद्यमी श्रेणी के अंतर्गत सभी स्टाल बुक हो गए हैं। संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के लिए ओडीओपी के अंतर्गत निर्धारित हॉल संख्या नौ व एमएसएमई महिला और युवा उद्यमियों के लिए निर्धारित हॉल संख्या 10 में उपलब्ध सभी स्टालों का आवंटन हो गया है। जनपद मुरादाबाद के नवोदित निर्यातकों के लिए निर्धारित हॉल संख्या 14 व नियमित निर्यातकों के लिए निर्धारित हॉल संख्या 15 के लिए स्टालों की बुकिंग अभी जारी है क्योंकि, कुछ स्टाल ...