नई दिल्ली, फरवरी 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही टैरिफ को लेकर कई देशों को बड़े झटके दिए। अमेरिका फर्स्ट का नाराज लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर कोई देश अमेरिकी सामानों पर टैक्स लगाता है तो वो भी ऐसा ही करेंगे। अब यूरोपीय संघ (EU) ने भी ट्रंप स्टाइल में ऐक्शन की तैयारी कर ली है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ईयू अपने किसानों के हित के लिए कई आयातित पदार्थों पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। इसमें सबसे पहले अमेरिकी फसलों को निशाना बनाया जा सकता है। यूरोपीय संघ (EU) ने इसे अपने किसानों के हित के लिए उठाया गया कदम बताया है। उसने कहा है कि कुछ खाद्य पदार्थों पर कड़े नियम लागू करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ का शुरुआती लक्ष्य अमेरिकी फसलें हो सकती हैं। जैसे सोयाबीन, जो कीटनाशकों क...