लखनऊ, अगस्त 5 -- दुनिया भर में चल रही ट्रेड वार के बीच उत्तर प्रदेश अब अमेरिका के अलावा अन्य देशों को अपना निर्यात बढ़ाने की रणनीति बनाएगा। इसमें खासतौर पर स्पेन, इटली, ब्राजील, मलेशिया जैसे देशों में निर्यात बढ़ाएगा है। यही नहीं केवल परंपरागत उत्पादों के निर्यात से नए क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा अगले पांच सालों में खास सहायता प्रोत्साहन व अनुदान के जरिए यूपी के निर्यातकों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी चरणवार होगी। उत्तर प्रदेश की जल्द आ रही नई निर्यात प्रोत्साहन नीति-2030 में पहली बार निर्यातक इकाइयों को परियोजना लागत का 40 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया जाएगा। वहीं सेवा सेक्टर में निर्यात की आपार संभावनाओं को देखते हुए इसे भी प्रस्तावित नीति के मसौदे में शामिल किया गया है। इसमें चिकित्सा -पर्यटन, आतिथ्य, ट्रांसपोर्ट, ...