देहरादून, जुलाई 1 -- देहरादून वैडिंग पॉइंट और फार्म हाउस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर आयुक्त नमामी बंसल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने अधिकारी को अवगत करवाया कि हाल ही निगम में ट्रेड लाइसेंस शुल्क को लेकर बैठक आयोजित हुई थी। लेकिन इसमें एसोसिएशन अपना पक्ष नहीं रख पाई। उन्होंने कहा निगम जल्द दोबारा बैठक आयोजित कर अपना पक्ष रखने का मौका दे और शुल्क तय करने से पहले उन्हें अपनी बात विस्तार से रखने का मौका दिया जाए। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि निगम और व्यापारियों के हितों का ख्याल रखते हुए जल्द कोई निर्णय लेंगे। इस दौरान संरक्षक अनिल कुमार चड्ढा, अध्यक्ष अमित रमोला, कार्यकारी अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह रावत, सचिव आलोक मित्तल, कोषाध्यक्ष एसएल खंडूरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...