गढ़वा, सितम्बर 14 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वालों के विरुद्ध नगर पंचायत सख्त कार्रवाई करेगा। शनिवार को नगर पंचायत के सभागार में आयोजित बैठक में प्रशासक राजकमल ने निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार से पूरे नगर क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। उस दौरान उन सभी दुकानदारों और व्यवसायियों पर कार्रवाई होगी जिनके पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है। राजकमल ने स्पष्ट कहा कि नगर पंचायत के अंतर्गत व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने के लिए ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य है। जिन दुकानदारों ने अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाया है, उन्हें शीघ्र ही आवेदन कर आवश्यक कागजात जमा करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अभियान शुरू होने के बाद यदि किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान के पास वैध ट्रेड लाइसेंस नह...