भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विगत 8 जुलाई को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में ट्रेड लाइसेंस घोटाला मामले में सालों बीत जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के मुद्दे ने जोर पकड़ा था। बैठक को एक माह बीत जाने के बाद अब तक मामले में अग्रतर कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि मामले को लेकर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने घोटाला मामले में एफआइआर दर्ज कराने को लेकर एक विशेष कमेटी का गठन किया था। जोकि घोटाला से जुड़ी जानकारियों को एकत्रित कर इसकी रिपोर्ट बना नगर आयुक्त को सौंपती। लेकिन एक माह बाद भी किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि मामले में जिला प्रशासन के निर्देश पर जांच करने वाले एडीएम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को भी जिलाधिकारी को सौंप दिया गया है। उक्त रिपोर्ट को भी नगर निगम की टीम अपने जांच में सम्म...