भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम में कथित ट्रेड लाइसेंस घोटाला और वित्तीय अनियमितताओं की जांच ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता ने इस मामले में आरोपों की लिखित पुष्टि और साक्ष्य शपथ-पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह निर्देश उन पार्षदों को दिया गया है जिन्होंने इस घोटाले और अनियमितताओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि पार्षदों की ओर से दायर परिवाद पत्र में आरोप लगाया गया है कि नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है। पार्षदों का यह भी आरोप है कि घोटाले की जांच नगर निगम के ही कर्मियों को दे दी गई थी, जिसके कारण दोषियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त, नगर निगम के खाते से ऐसे व्यक्तियों के खातों में राशि हस्तांतरित ...