मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस में देरी को लेकर लग रहे जुर्माना को तत्काल स्थगित कर दिया है। बकाए संपत्ति कर में सौ प्रतिशत ब्याज माफी को लेकर विभाग से मंतव्य मांगा जाएगा। फिर उसका अक्षरश: अनुपालन किया जाएगा। शुक्रवार को निगम सभागार में मेयर निर्मला देवी की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ। समान कार्य समान वेतन पर कार्यरत निगमकर्मियों को सप्तम वेतनमान का लाभ मिलेगा। साथ ही दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के मानदेय या वेतन में वृद्धि को लेकर विभाग ने कमेटी गठित कर दी है। राज्य में पहली बार ऑटोमेटिक गार्बेज टीपर खरीदने के प्रस्ताव पर भी समिति ने मुहर लगा दी। इसके अलावा शहर में पहले से बने सभी सामुदायिक भवनों (दूसरे विभागों का भी) को अपने नियंत्रण में निगम लेकर उसे उपयोग म...