रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- सितारगंज, संवाददाता। नगरपालिका की ओर से ट्रेड लाइसेंस बनाने का व्यापारियों की विरोध किया है। मंगलवार को व्यापारियों के सभी संगठनों ने एकजुट होकर नगरपालिका कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने ट्रेड लाइसेंस के नाम वसूली को अवैध करार दिया। ईओ को ज्ञापन सौंपा। धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि नगरपालिका ने ट्रेड लाइसेंस के नाम दरों में अप्रत्याशित वृद्धि की है। ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाने पर व्यापारियों को धमकाया जा रहा है। दुकानदारों को ईओ की मुहर लगाया कागज पकड़ाया जा रहा है। ट्रेड लाइसेंस में लगाई महिलाएं व्यापारियों से अभद्रता कर रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि नगरपालिका नियमावली के अनुसार ट्रेड लाइसेंस के बनाने निरीक्षक स्तर के कर्मचारी जांच के उपरांत ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए आख्या देता आया है। व्यापारी की स्थिति को देखते हुए ...