जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर। केंद्रीय ट्रेड यूनियन की राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ बुधवार को कीताडीह रोड स्थित टाटानगर रेलवे गार्ड एंड क्रू लॉबी में प्रदर्शन किया। इस दौरान लोको पायलट के समूह ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और रेलवे में निजीकरण रोकने, पुराना पेंशन स्कीम शुरू करने, विभिन्न श्रेणियां में रिक्त पद को भरने और माइलेज भत्ता बढ़ाने समेत कई अन्य मांग उठाई है। बताया जाता है कि धरना-प्रदर्शन की पूर्व सूचना एसोसिएशन के शैलेश कुमार ने रेलवे प्रशासन को दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...