बोकारो, जून 24 -- ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर बीएसएल मेन गेट पास सेक्शन पर सोमवार को सभा आयोजित कर सेल, बोकारो प्रबंधन को 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में हड़ताल नोटिस दिया गया। सभा की अध्यक्षता आई डी प्रसाद ने की। सभा में एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार अपने कॉरपोरेट आकाओं को दी गई चुनाव पूर्व मोदी गारंटी यानि व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, राहत, रियायतें, छूट और प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। 29 मौजूदा श्रम कानूनों को निरस्त करते हुए उन्हें चार श्रम संहिताओं में शामिल करना है। मजदूर वर्ग के लंबे संघर्षों के माध्यम से हासिल किए गए इन श्रम कानूनों को 4 श्रम कोडों के माध्यम से छीनने की साजिश की जा रही है। सीटू के संयुक्त महामंत्री के एन सिंह ने कहा श...