प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय ट्रेड यूनियन, संयुक्त ट्रेड यूनियन इलाहाबाद, केंद्र तथा राज्य कर्मचारी महासंघ, बैंक, बीमा तथा अन्य स्वतंत्र फेडरेशन से जुड़े मजदूरों एवं कर्मचारियों ने अपने देशव्यापी आह्वान के तहत पत्थर गिरजाघर के पास स्थित धरनास्थल पर मंगलवार को विरोध दिवस मनाया। अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटे व्यापारी, ऑनलाइन मार्केट के चलते सभी लोग संकटग्रस्त हैं। स्वास्थ्य, बिजली व रोजगार सब कुछ निजी हाथों में बेचा जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की जा रही। सभी ट्रेड यूनियनों ने ...