समस्तीपुर, जुलाई 10 -- समस्तीपुर। बैंक, बीमा, डाक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज बुधवार को देश में कई जगहों पर प्रभावित रहा। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगी संगठनों ने हड़ताल बुलाई थी। इसको महागठबंधन का नैतिक समर्थन प्राप्त था। जिसमें कांग्रेस, राजद, भाकपा (माले), सीपीआई, सीपीएम व वीआईपी के जिलाध्यक्ष व सचिव समेत कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। ट्रेड यूनियन संगठनों के भारत बंद और वोटर लिस्ट के गहन रिवीजन के खिलाफ महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान शहर में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली जिससे जिला मुख्यालय समेत जिलेभर का चक्का जाम रहा। यह हड़ताल 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और उनकी सहयोगी इकाइयों के मंच ने सरकार की मजदूर, किसान और राष्ट्र विरोधी नीतियों के विरोध में बुलाई थी। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के ...