मुरादाबाद, फरवरी 2 -- ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर की जिला कमेटी की बैठक रविवार को डॉ.आंबेडकर पार्क में आयोजित हुई। अध्यक्षता इस्लाम अली और संचालन संजीव शुक्ला ने किया। बैठक में आगामी 11 से 17 फरवरी तक मांग सप्ताह के रूप में मनाए जाने के विषय में चर्चा की गई। पर्चा और पोस्टर द्वारा मांगों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। 16 फरवरी को रेलवे स्टेशन से आंबेडकर पार्क तक जुलूस निकाला जाएगा जिसके बाद सभा आयोजित होगी। समापन दिवस 17 फरवरी को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अलग-अलग ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। बैठक में रंजन नंदा,अनिल कुमार, दिनेश कुमार, दीनदयाल सैनी, नौमान अली, धीरज तोमर,संजीव शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...