बोकारो, मई 18 -- ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की बैठक शनिवार को आई डी प्रसाद की अध्यक्षता में सेक्टर 3 एटक कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा देशभर में प्रस्तावित 20 मई की अखिल भारतीय मजदूर आम हड़ताल को मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। जबकि अब यह मजदूर हड़ताल 9 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त मंच की ओर से लिया गया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए ने देशभर में शोक और गंभीर चिंता का वातावरण पैदा किया है। ट्रेड यूनियनों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को समर्थन दिया है। सीटू के आर के गोराई ने कहा ऐसी परिस्थिति...