लोहरदगा, जुलाई 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का बुधवार को लोहरदगा में असर दिखा। बैंक कर्मियों ने स्वयं को कार्य से अलग रखा। बैंक शाखाओं के बाहर प्रदर्शन किया और नए श्रम कानून के विरोध में नारे लगाए। बैंकों में ताले लटके रहे। प्रदर्शन में एलिस कुजूर, मनोज राम, नीरज कुमार, सुरेंद्र भगत, सनजीत उरांव, रंजीत मुखी, विनोद टोपनो, कन्हैया राम , सूर्य नारायण, शिवलाल भगत, अशोक राम वर्मा, कोमल कुमारी, करिश्मा कुमारी, मेघा कुमारी,संजीत भगत, राजू उरांव, दिलीप राम, झिरगांव राम, सीता राम राम आदि बैंककर्मी शामिल रह। दूसरी ओर संयुक्त ट्रेड यूनियन, विपक्षी दल और कर्मचारी संगठनों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। संयुक्त यूनियन के नेताओं ने चार श्रम कानूनों तत्काल रद्द करने, मजदूरों को न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपये और नौ हजार रूपये...