रांची, फरवरी 14 -- रांची, संवाददाता। मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचे। वहीं, जैसे-जैसे फेयर के समापन की तिथि नजदीक आ रही है स्टॉधारक ग्राहकों को तरह-तरह की छूट दे रहे हैं। इस फेयर में इलेक्ट्रिकल, वुलेन आईटम, खाद्य उत्पाद, हैंडीक्राफ्टस, स्टेशनरी, सौंदर्य उत्पाद, गारमेंट एंड हैण्डलूम, फर्नीचर एंड फर्निशिंग, होम एप्लाइंसेज, स्वास्थ्य सामग्री, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, गिफ्ट, हर्बल एवं आयुर्वेदिक, स्पोर्टसआईटम, फैशन एंड फुटवियर, फर्नीचर की विशाल रेंज सहित अन्य सामान मिल रहे हैं। वहीं, फेयर में ऑटोमोबाइल सेक्टर के भी स्टॉल लगे हुए है। इनमें महिंद्रा, निशान, बीएमडब्लू, रॉयल इनिफल्ड जैसी कंपिनयां शामिल है। यहां गाड़ियों की प्रदर्शनी की लगायी है। लोग इन गाड़ियों की जानकारी ल...