सहारनपुर, जून 8 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के पॉश ऐरिया दिल्ली रोड पर साऊथ सिटी में चल रहे मेले में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से 25 दुकानें जल गई। कारोबारियों का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। मेला परिसर रखा एलपीजी सिलेंडर पर फटने से दहशत फैल गई। दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। गनीमत रही कि हादसा सुबह के समय हुआ। अगर रात में हादसा होता तो बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी। क्योंकि शाम और रात में मेले में बड़ी संख्या लोग घूमने आते हैं। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी मैदान में पिछले करीब एक महीने से ट्रेड फेयर मेला चल रहा है। यहां हर रोज शाम और रात के समय हजारों की संख्या में लोग मेला घूमने आते हैं। मेले में खिलौने की दु...