रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रेनबो पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के कक्षा 7 से 11 के छात्रों ने सीबीएसई संदर्भित शैक्षिक भ्रमण के तहत दिल्ली प्रगति मैदान (भारत मंडपम) में लगाई गई ट्रेड फेयर 2025 प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छात्रों ने कम्युनिकेशन, नेविगेशन और सर्विलांस से जुड़ी आधुनिक तकनीकों और एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कई नवीन प्रदर्शनियों को नज़दीक से समझा। भ्रमण का मुख्य आकर्षण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के युवा अधिकारियों द्वारा आयोजित कॅरियर काउंसलिंग सत्र रहा। विशेषज्ञों ने छात्रों को विमानन क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों, आवश्यक योग्यताओं और भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। शिक्षक जीएस रावत, पिकर सिंह और लक्ष्मी नेगी ने पूरे भ्रमण में छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्रस्थान से पूर्व प्रधानाचार्य संजय कुमार अग्रवाल...