नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। ट्रेड फेयर में बढ़ती भीड़ के बीच चोरों की सक्रियता भी बढ़ गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद दिनभर में तीन स्टॉल से लाखों रुपये का सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि एक लाख रुपये की साड़ी चोरी के मामले में अब तक कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है, लेकिन अन्य दो मामलों में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने विश्वास नगर आरोपी योगिता और उमा को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी आनंद मिश्रा के अनुसार, भीड़ को देखते हुए सभी हॉल के बाहर सादे कपड़ों में विशेष टीमें तैनात की गई हैं। इन्हीं टीमों ने चोरी कर भागने की कोशिश कर रहीं दोनों महिलाओं को दबोचा। उन्होंने कहा कि ट्रेड फेयर में आने वाले आगंतुकों और व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और चोरी की हर सूचना पर तुरंत कार्...