रांची, फरवरी 15 -- रांची, संवाददाता। मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के समापन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फेयर को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता दिख रहा है। सोमवार को ट्रेड फेयर का समापन होगा। वहीं, इसे देखते हुए अधिकतर स्टॉलधारकों की ओर से आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस कड़ी में शनिवार को खरीदारों की भीड़ उमड़ी। दोपहर तीन बजे से लोगों का आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान सभी हैंगरों में लोगों की भीड़ रही। घर के सजावटी सामान से लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा तैयार आर्टवर्क व प्रोडक्ट की लोगों ने खरीदारी की। लोग सुबह ग्यारह से रात नौ बजे तक फेयर का आनंद उठा सकते हैं। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार पहुंचे ट्रेड फेयर शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज...