रांची, फरवरी 17 -- रांची, संवाददाता। मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का सोमवार को समापन हो गया। अंतिम दिन लोगों ने स्टॉधारकों की ओर से दिए गए ऑफर्स का लाभ उठाया। सभी स्टॉल पर खरीदारों की भीड़ दिखी। खरीदारी के साथ लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। अंतिम दिन राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ट्रेड फेयर पहुंचे। झारखंड चैंबर के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। झारखंड चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, राहुल साबू, आदित्य मल्होत्रा, नवजोत अलंग, विकास विजयवर्गीय, रोहित अग्रवाल, अमित शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...