अमरोहा, अक्टूबर 10 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने जेएस हिन्दू इंटर कालेज के रामलीला मैदान में नौ से 18 अक्तूबर तक चलने वाले अमरोहा ट्रेड फेयर की सफलता के लिए गुरुवार को प्रभारियों और सह प्रभारियों की कलक्ट्रेट में बैठक ली व दायित्व सौंपे। फेयर के संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा होंगे। उनके सहयोग के लिए सह प्रभारी उपायुक्त उद्योग केंद्र, ईओ अमरोहा, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त जीएसटी एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी होंगे। फेयर का विधिवत उद्घाटन जनप्रतिनिधियों द्वारा 11 अक्तूबर को शाम पांच बजे किया जाएगा। शाम छह से रात नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतिदिन मेला दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम सत्र के दौरान दोपहर तीन से शाम छह बजे तक योजनाओं/कार्यक्रमों के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा जनमानस...