रुडकी, मार्च 7 -- एआरटीओ ने हरिद्वार रोड स्थित कोर कॉलेज के पास ट्रेड प्रमाणपत्र बनवाए बिना ही गाड़ियां बेचने पर शुक्रवार को फोक्सवैगन रुड़की शोरूम को सीज कर दिया। साथ ही शोरूम में मौजूद सभी दस्तावेजों को सीज कर दिया है। शोरूम संचालक को तीन महीने पहले भी ट्रेड प्रमाणपत्र बनवाने के लिए नोटिस दिया था। साथ ही बिना प्रमाणपत्र बनवाए गाड़ी नहीं बेचने की चेतावनी भी दी गई। शुक्रवार को एआरटीओ एल्विन रॉक्सी (प्रशासन) और एआरटीओ कृष्णचंद्र पलड़िया (प्रवर्तन) दोनों टीम के साथ कोर कॉलेज के पास फोक्सवैगन रुड़की शोरूम पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि उन्होंने शोरूम का ट्रेड प्रमाणपत्र नहीं बनवाया हुआ है। बिना ट्रेड प्रमाणपत्र बनवाए ही शोरूम में गाड़ियां बेची जा रही थी। साथी ही शोरूम पर गाड़ी बेचे जाने का रिकॉ...