नई दिल्ली, अगस्त 13 -- अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भारत पर आरोप लगाया है कि अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड डील में थोड़ा ढीला रवैया अपना रहा है। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, इसलिए यह कदम उठा रहे हैं। आपको बता दें कि अमेरिका-भारत के बीच व्यापार वार्ता इस समय बेहद अहम दौर में है। ट्रंप प्रशासन ने कुल 50% टैरिफ की घोषणा की थी, जिसमें से आधा (25%) 7 अगस्त से लागू हो चुका है और शेष आधा 27 अगस्त से लागू होना तय है। बेसेंट ने अमेरिकी टीवी चैनल पॉक्स बिजनेस नेटवर्क के कार्यक्रम में कहा कि उनका लक्ष्य अक्टूबर अंत तक बड़े व्यापार समझौते पूरे करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हम सभी प्रमुख देशों के...