लोहरदगा, नवम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में डीजीएमएस चाईबासा प्रक्षेत्र के निर्देशन में 63 वां वार्षिक धात्विक खदान सुरक्षा सप्ताह समारोह 2025 की तैयारी पूरी कर ली गई है। ट्रेड टेस्ट के आयोजन को लेकर मंगलवार को महाप्रबंधक-सुरक्षा हिंडाल्को अजय पांडे के नेतृत्व में बगड़ू हिल बॉक्साइट माइन्स परिसर में आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। आयोजन समिति के संयोजक सह खान प्रबंधक शंभू शरण वशिष्ठ और ट्रेड टेस्ट परीक्षक दल के साथ-साथ आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। गहन समीक्षा के उपरांत कई अजय पांडे ने बताया कि भारतीय खान सुरक्षा निदेशालय, चाईबासा प्रक्षेत्र के द्वारा निर्देशित यह कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। विगत कई वर्षों से हिंडालको अपने आधारभूत संरचना एवं पेशेवर खान कर्मी एवं अन्य वारिय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ट्रेड टेस्ट का आयो...