नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रृद्धा आर्या एक बार फिर अपने स्टाइलिश अंदाज से फैशन लवर्स का दिल जीतती नजर आईं। इस बार उनका इंडो-वेस्टर्न लुक चर्चा में है जिसमें ट्रेडिशनल एलिमेंट्स और मॉडर्न टच का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। क्रीम और आइवरी टोन में सजा यह आउटफिट सादगी, एलिगेंस और ग्लैमर का परफेक्ट संतुलन है। श्रृद्धा आर्या का यह इंडो-वेस्टर्न लुक उन महिलाओं के लिए एक परफेक्ट फैशन गाइड है, जो ट्रेडिशनल आउटफिट्स में मॉडर्न ट्विस्ट पसंद करती हैं।श्रद्धा आर्या के खास स्टाइलिंग सीक्रेट्स-आउटफिट डिटेल्स: श्रृद्धा आर्या के इस लुक की सबसे खास बात है इसका ड्रेप्ड सिलुएट जो साड़ी और गाउन का फ्यूजन फील देता है। फ्लोई स्कर्ट को इस तरह ड्रेप किया गया है कि चलते समय उसमें ग्रेस और मूवमेंट दोनों नजर आते हैं।ब्लाउज डिजाइन: डीप ने...