समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- समस्तीपुर। डांडिया में हिस्सा लेने के लिए लोग ट्रेडिशनल और मॉडर्न ड्रेस में डांडिया लेकर पहुंचे। इस दौरान पटेल मैदान में डीजे की लाइव परफॉर्मेंस, म्यूजिक पर जमकर झूमते हुए नजर आए। ढोली तारो, चांद उतरा है जमीं पर... इसी तरह के फिल्मी गीतों पर देर शाम तक महिलाएं डांडिया नाइट में झूमती रहीं। इस दौरान बच्चों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। छोटे छोटे बच्चे ने मंच पर चढ़कर जमकर डांडियां खेला। वहीं अपने प्रदर्शन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में मंच पर केशवचन्द्र ज्ञान निकेतन व टेक्नो मिशन की छात्राओं ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही शहर के स्थानीय युवतियों ने भी इसमें हिस्सा लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम के दौरान मयंती राज, सुप्रिया, श्वेता, स्वाती, वर्षा सहित अन्य बच्चियों ने फि...