बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- बुलंदशहर। ऑनलाइन ट्रेडिंग कर लाखों कमाने का झांसा देकर छह लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जब आरोपियों के फोन बंद हुए तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। अब साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। हंस विहार कालोनी निवासी लोकेश ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 19 अक्टूबर 2025 को उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। इस दौरान एक टास्क दिया गया और टास्क पूरा होने पर कुछ रुपये मिलने की बात कही गई थी। बताया कि इसके बाद उन्हें रिया नामक एक युवती का फोन आया और उसने एक टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उन्हें जोड़ा। इसके बाद रिया ने ट्रेडिंग में रुपये लगाने के लिए दो अलग-अलग बैंक खाते उपलब्ध कराए। आरोपी ने बातों में फंसाकर इन खातों में 19 से 24 अक्टूबर तक छह लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद से आरोपियों का न तो कोई मैसेज आया और न ही उनके फ...