प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अल्लापुर की महिला ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खिलाफ ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 60.70 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी इंजीनियर ने महिला सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों से रुपये जमा कराया था। जार्जटाउन थाने की पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुटी है। अल्लापुर निवासी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की पुत्री अनामिका श्रीवास्तव की तहरीर के अनुसार उनके छोटे भाई जय श्रीवास्तव की लगभग एक वर्ष पहले इंदौर के सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक तिवारी से जान-पहचान हुई थी। अभिषेक तिवारी ने ट्रेडिंग के व्यवसाय में निवेश करने पर मुनाफे का झांसा दिया। इसके बाद अनामिका तिवारी के खाते से 5.70 लाख रुपये, उनकी मां सीमा श्रीवास्तव के खाते से 28 लाख रुपये, पिता वीरेंद्र ...