रुद्रपुर, मई 7 -- किच्छा। ट्रेडिंग बिजनेस का झांसा देकर दोस्त ने युवक को होटल में बुला लिया। उसके बाद दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के आठ हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फैसल रियाज पुत्र मो. नसीम निवासी लक्ष्मीनारायण रोड साहूकारा बरेली ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह शाहबाज बेग निवासी मलूकपुर बाजदारान बरेली से अपनी ऑनलाइन ट्रेडिगं की जानकारी साझा करता रहता है । बीती दो मई को शाहबाज बेग ने उसे बताया कि उत्तराखंड में एक कंपनी के मालिक को अपनी आनलाइन ट्रेडिगं की पेमेन्ट मंगवानी है। लेकिन उसके खाते की लिमिट पूरी हो गयी है। जिसके चलते फैसल अपने खाते मे दस लाख रूपये की पेमेन्ट मंगवा ले। इसके बदले में फैसल को दो प्रतिशत कमीशन यानि बीस हजार रुपये मिलेंगे। शाहबाज के प्रस्ताव पर ...