संभल, नवम्बर 27 -- ट्रेडिंग टास्क और होटल रेटिंग के नाम पर एक बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड सामने आया है। मोहल्ला शाहबाजपुरा, थाना रायसत्ती निवासी इमरान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि नवंबर में एक व्यक्ति ने खुद को आशुतोष कुमार बताते हुए उसे ट्रेडिंग टास्क ऐप की कमाई का लालच दिया। इमरान ने टेलीग्राम ऐप डाउनलोड किया, जिसके बाद उसकी आईडी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेडिंग टास्क नामक ग्रुप में जोड़ दिया। ग्रुप की एडमिन अर्चना सिन्हा और साक्षी ने उसे होटल रेटिंग के छोटे टास्क दिए। शुरुआत में 150 रुपये मिलने के बाद इमरान ने उनकी बातों में आकर 1000, 3000 और 7000 रुपये भेजे। बदले में उसे कुछ रकम वापस तो मिली, लेकिन इसके बाद घटनाक्रम पूरी तरह बदल गया। दोनों एडमिन ने इमरान की जीमेल आईडी का इस्तेमाल कर उसे एक वेबसाइट के फेक पेज h...